A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ बढ़ते वजन से परेशान हैं तो इन 4 बातों को लाइफस्‍टाइल में शामिल कर 7 दिनों में घटाइए अपना वजन

बढ़ते वजन से परेशान हैं तो इन 4 बातों को लाइफस्‍टाइल में शामिल कर 7 दिनों में घटाइए अपना वजन

आज के दौर में ज्यादातर लोगों की परेशानी का कारण पेट पर फैट का जमा होना है। पेट की चर्बी किसी भी व्यक्ति के लुक को बिगाड़ देती है। इसे छुपाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या प्रयास करते है, लेकिन फिर भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिलती।

crunches

पहला कदम : 15 मिनट क्रंचिंस, कार्डियो और मसल्स बिल्डिंग

पेट कम करने के लिए ऐसे तो कई एक्सरसाइज़ है लेकिन प्रतिदिन केवल 15 मिनट क्रंचिंस, कार्डियो और मसल्स बिल्डिंग करने से कुछ ही समय में आपको इसका असर दिखने लगेगा। क्रंच में बस आपको अपनी टांगें एकदम सीधी रखनी होती हैं। इससे पेट की मसल्स पर बहुत तेजी से असर होता है। रिवर्स क्रंच को कोर मसल्स मजबूत करने के लिए पांचवीं सबसे अच्छी एक्सरसाइज माना गया है।

आगे की स्लाइड में पढ़ेे अगले स्टैप के बारे में

Latest Lifestyle News