A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ दिल को तंदुरुस्त रखने के लिए सुधारें अपनी जीवनशैली

दिल को तंदुरुस्त रखने के लिए सुधारें अपनी जीवनशैली

नई दिल्ली: यह विश्व हृदय मास है। यह जानते हुए कि हम ऐसे देश में रहते हैं जो जल्द ही दिल की बीमारियों की विश्व-राजधानी बनने वाला है, हम सब को मिलकर अपने घरों को

इन बातों का ध्यान रखकर हम अपने घर में दिल के लिए सेहतमंद माहौल बना सकते हैं -

  • सेहतमंद खाद्य पदार्थो के विकल्प घर में रखें।
  • जंक और पैकेटबंद खाना खाने से परहेज करें, उसमें अत्यधिक चीनी, वसा और नमक होता है।
  • ताजा फल और सब्जियों को अपने आहार में शामिल करें। मीठा खाने की इच्छा मीठे फल खाकर पूरी करें।
  • घर पर अपने खाने के लिए और बच्चे के टिफिन के लिए सेहतमंद और सृजनात्मक लंच बनाएं।
  • घर में धूम्रपान करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाएं, इससे न सिर्फ आपकी सेहत अच्छी रहेगी, बल्कि बच्चों की सेहत भी अच्छी रहेगी।
  • टीवी देखने और वीडियो गेम्ज खेलने के घंटे कम और निश्चित करें और शारीरिक गतिविधियों को अपनाएं।
  • साइकिल चलाएं, पहाड़ पर चढ़ें और बाग में खेलने जैसे गतिविधियों में भाग लें।
  • स्वास्थ्य सलाहकार के पास जाकर अपना रक्तचाप, कॉलेस्टरॉल, ग्लूकोज स्तर, वजन और बॉडी मास इंडेक्स की जांच करवाएं।

Latest Lifestyle News