India TV Lifestyle DeskPublished : Feb 21, 2019 05:03 pm ISTUpdated : Feb 21, 2019 05:06 pm IST
नई दिल्ली: कटरीना कैफ दूसरी अभिनेत्रियों की तरह ही अपने फिटनेस पर खास ध्यान देती है। जिसकी तस्वीरें और वीडियो वह सोशल मीडिया में शेयर करती हैं। हाल में ही कटरीना के पैर की अंगुली में चोट आ गई है। इसके बावजूद वह पिलाटे करती हुए नजर आ रही हैं। जिन्हें देखकर आप भी शायद खुद की फिटनेस को लेकर प्रेरिच हो जाएं। उन्होंने इस बारें में खुद जानकारी दी। इसके साथ ही पिलाटे करते हुए वीडियो शेयर किया।
Katrina Kaif
इस वीडियो के कैप्शन में कटरीना ने लिखा - पैर की उंगली टूटी लेकिन कोई बहाना नहीं, आपके पास हमेशा कोई न कोई रास्ता होता है।
Katrina Kaif
आपको बता दें कि इस वीडियो में कटरीना काफी पिलाटे एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही है।
हाल ही में कटरीना ने फिल्म 'भारत' के सेट से भी एक तस्वीर शेयर की है। कटरीना इस तस्वीर में घुंघराले बालों में नजर आ रही थीं।