A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ नी रिप्लेसमेंट कराने वालों के लिए खुशखबरी, हुआ 75 फीसदी सस्ता

नी रिप्लेसमेंट कराने वालों के लिए खुशखबरी, हुआ 75 फीसदी सस्ता

नी रिप्लेसमेंट सर्जरी यानी घुटना प्रत्यारोपण कराने जा रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर आई है। केंद्र सरकार ने नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए इस्तेमाल होने वाले डिवाइस के दाम कर दिए है। जानिए क्या है अब कीमत...

knee transplant

इन इम्प्लांट की कीमते हुआ निर्धारित
एनपीपीए के मुताबिक 15 तरह के नी इम्प्लांट की कीमतें तय कर दी गई हैं। इनमें 12 प्राइमरी नी रिप्लेसमेंट सिस्टम जबकि 3 रि-विजन नी रिप्लसमेंट सिस्टम शामिल है।

इतना ज्यादा मुनाफा कमा रहे है  हॉस्पिटल और अन्य
सूत्रों के मुताबिक नेशनल फार्मा प्राइसिंग आथरिटी (एनपीपीए) का मानना है कि घुटने के ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन में जुड़े हॉस्पिटल, इम्पोर्टर और डिस्ट्रिब्यूटर 449 फीसदी तक मुनाफा कमा रहे हैं। इसमें इंपोर्टर्स को करीब 76 फीसदी और डिस्ट्रीब्यूटर को करीब 135 फीसदी तक का फायदा होता है। इन सबका बोझ मरीज की जेब पर पड़ता है। ऐसे में कई मरीज घुटने का ऑपरेशन नहीं करवा पाते हैं।

इस घुटना इम्प्लांटों की कम लागत का स्वागत केंद्र सरकार ने किया है।

Latest Lifestyle News