A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ होली के रंग से खेले जरा संभलकर, हो सकता है खतरनाक

होली के रंग से खेले जरा संभलकर, हो सकता है खतरनाक

मार्केट में मिलने वाला रंग केमिकल चीजों से मिलकर बना होता है, जोकि हमारी सेहत और स्किन के लिए काफी खतरनाक साबित होता है। इससे इस्तेमाल से स्किन में रैशेज, चकत्ते होने के अलावा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है।

know harmful effects of colours in holi

आंखों के लिए नुकसानदेय
आजकल के रंगों में अधिक मात्रा में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो कि हमारे लिए काफी नुकसानदेय साबित हो सकता है। इतना ही नहीं इससे आपकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है। इसके अलावा आपकी आंखो में जलन और लाल होना जैसे आम समस्या हो सकती है। जिसके कारण आपको कार्नियल अल्सर, कंजेक्टि‍वाइटि‍स और एलर्जी होने का खतरा भी हो सकता है।

बालों के लिए हानिकारक
रंग सिर्फ आपके स्किन के लिए ही नुकसानदेय नहीं है बल्कि ये आपके बालों को भी नुकसान पंहुचा सकता है। इससे आपके बालों में डैंड्रफ,बाल झड़ने की समस्या या फिर एलर्जी हो सकती है। इसके साथ ही सिर पर जलन हो सकती है।

सूखे रंग भी हो सकते है हानिकारक
कई लोग मानते है कि सूखे रंग होली खेलना ज्‍यादा सुरक्षित होता है पर ये पूरी तरह से सत्य नहीं है। सूखे रंगों में भी ऐसे तत्‍व होते हैं जो आपको सांस लेने में समस्या कर सकते है। इसके अलावा अगर आपको दमा और खांसी की समस्‍या है तो यह रंग आपके लिए और खतरनाक साबित हो सकते है।

Latest Lifestyle News