A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ इस कारण आईवीएफ ट्रीटमेंट में हो सकता है गर्भपात, ऐसे बनाएं प्रेगनेंसी को सफल

इस कारण आईवीएफ ट्रीटमेंट में हो सकता है गर्भपात, ऐसे बनाएं प्रेगनेंसी को सफल

आईवीएफ ट्रिटमेंट में प्रेग्नेंसी के बाद गर्भपात होने की सबसे ज्यादा संभावना होती है। जानिए किस कारण हो सकता है गर्भपात साथ ही जानिए कैसे करें इससे बचाव...

ivf

  • आईवीएफ विफल होने के कारणों में एक कारण गर्भाशय की परत परिपक्व नहीं होना है। उदाहरण के लिए, पॉलीसिस्टिक ओवरीसिंड्रोम (पी.सी.ओ) से पीड़ित महिलाओं को गर्भधारण में अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
  • महिलाओं में 25 फीसदी भ्रूण का ट्रांसफर गलत दिनों में किया जाता है। जिससे महिला को गर्भपात का सामना करना पड़ता है, इसीलिए ई.आर.ए टेस्ट के जरिए भ्रूण आरोपण की सही खिड़की (डब्लू.ओ.आई) के बारे में सूचना मिलती है, साथ में, 60 फीसदी गर्भावस्था की दर में वृद्धि हो जाती हैं।

ऐसे करें प्रेग्नेंसी को सफल
गर्भपात से बचने के लिए आईजोनॉमिक्स के विशेषज्ञों का मानना है कि आईवीएफ विफलताओं से गुजर रहे युगलों को एंडोमेट्रियल रिसेप्टीविटी एनालिसिस (ई.आर.ए) और प्री इम्प्लांटेशन जेनेटिक स्क्रीनिंग (पी.जी.एस))जैसी तकनीकों को इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे सफल गर्भावस्था की संभावनाएं बढ़ाई जा सके।

Latest Lifestyle News