A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ भूलकर भी मोटापा कम करने के लिए न अपनाएं ये तरीका, हो सकता है जानलेवा

भूलकर भी मोटापा कम करने के लिए न अपनाएं ये तरीका, हो सकता है जानलेवा

आज के समय में अधिक मोटापा होने पर लोग लिपोसक्शन नाम की सर्जरी करा है। इस सर्जरी को लेकर डॉक्टर्स से बहुत गंभीर चिंताएं व्यक्त की है। जानिए क्यों है ये जानलेवा...

liposuction

ऐसे होती इस सर्जरी की प्रक्रिया
लिपोसक्शन प्रक्रिया में चिकित्‍सक शरीर के छिपे हुए स्थानों में छोटे छिद्र बनाकर आधुनिक उपकरणों की मदद से अतिरिक्‍त वसा को बाहर निकाल देते हैं। आपके शरीर की चर्बी को कम होने में कितना वक्‍त लगेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने मोटे हैं।

इसके नतीजे काफ़ी वक्त तक रहते हैं, लेकिन अब इसके साइड इफ़ेक्ट्स को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि लिपोसक्शन के कई बार ग़लत परिणाम भी होते हैं।

Latest Lifestyle News