A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ पुरुषों का दिमाग बड़ा, लेकिन महिलाएं होती है ज्यादा तेज, जानिए क्यों

पुरुषों का दिमाग बड़ा, लेकिन महिलाएं होती है ज्यादा तेज, जानिए क्यों

शोधकर्ताओं ने बताया कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का दिमाग छोटा होता है। हालांकि ये दूसरी बात है कि परुषों की मुकाबले महिलाएं बेहतर रिजल्ट देती है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं का दिमाग 14 फीसदी छोटा होता है।

woman

पुरुष बड़े दिमाग का नहीं उठा पाते फायदा
नीदरलैंड की इरेसमस यूनिवर्सिटी में न्यूरोलॉजिस्ट टीम ने यह नया अध्ययन किया है जिससे औरतों को मायूसी के साथ साथ खुशी भी मिली है। इस टीम ने यह जानने की कोशिश की कि मर्दो की अपेक्षा छोटा दिमाग होने के बावजूद महिलाओं के भीतर उनके समान बुद्धिमत्ता कैसे है।

टीम ने दिमाग के उस हिस्से पर फोकस किया जिसे 'हिप्पोकैंपस' कहते हैं। यह हिस्सा जरूरी मैमोरी और भावों को संजो कर रखता है। पुरुषों के दिमाग का 'हिप्पोकैंपस' महिलाओं की तुलना में ज्यादा बड़ा है। इसके साथ ही न्यूरल पॉवर भी ज्यादा है। जबकि महिलाओं के दिमाग का ये हिस्सा छोटा होने के बावजूद अच्छी तरह से व्यवस्थित और बेहतर रिजल्ट देने वाला होता है।

इस टीम की प्रारंभिक सफलता से यह साबित हो चुका है कि महिलाएं कुदरती देन में कमी होने के बावजूद बेहतर रिजल्ट देती हैं, जबकि पुरुष कुदरती मेहरबानी का पूर्ण उपयोग कर पाने में असफल रहे हैं।

Latest Lifestyle News