A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ प्रेग्नेंसी के समय मोटापा हो सकता है बच्चें के लिए खतरनाक

प्रेग्नेंसी के समय मोटापा हो सकता है बच्चें के लिए खतरनाक

गर्भावस्था के दौरान अधिक वजन या मोटापे से ग्रस्त महिलाओं द्वारा सामान्य से अधिक आकार के बच्चे को जन्म देने की संभावना होती है। एक नए अध्ययन से मंगलवार को जानकारी मिली।

obesity during pregnancy can be dangerous for children- India TV Hindi obesity during pregnancy can be dangerous for children

वाशिंगटन: गर्भावस्था के दौरान अधिक वजन या मोटापे से ग्रस्त महिलाओं द्वारा सामान्य से अधिक आकार के बच्चे को जन्म देने की संभावना होती है। एक नए अध्ययन से मंगलवार को जानकारी मिली।

ये भी पढ़े-  ऐसे लोग कभी न करें हल्दी वाले दूध का सेवन

अध्ययन में यह भी पता चला है कि उच्च रक्त शर्करा से पीड़ित महिलाओं की संतान के भी बड़े आकार के साथ जन्म लेने का खतरा होता है। यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सीटर मेडिकल स्कूल से इस अध्ययन के सह-लेखक राचेल फ्रीथी ने बताया, "नवजात के लिए अधिक और कम वजन के साथ जन्म लेना दोनों ही हानिकारक है।"

इस अध्ययन के लिए शोधार्थियों ने 30 हजार स्वस्थ्य महिलाएं और उनकी संतानों के 18 विभिन्न शोध आंकड़ों का अध्ययन किया।

शोधार्थियों ने इस दौरान महिलाओं का रक्त शर्करा स्तर, लिपिड, वसा, रक्तचाप आदि का आकलन किया। शोर्थियों ने इस दौरान देखा कि मोटापे से संबंधित वसा का स्तर और लिपिड महत्वपूर्ण रूप से बच्चे का आकार प्रभावित करने के लिए जिम्मेदार नहीं होते हैं।

यह शोध पत्रिका 'अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन' में प्रकाशित हुआ है।

Latest Lifestyle News