A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ #Padman: पीरियड्स के वे 100 प्रतिशत झूठे तथ्य, जिनपर न करें भूलकर भी विश्वास

#Padman: पीरियड्स के वे 100 प्रतिशत झूठे तथ्य, जिनपर न करें भूलकर भी विश्वास

जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म पैडमेन सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। उससे पहले जान लें जानिए महिलाओं के पीरियड्स से जुड़े कुछ तथ्य और कुछ मिथ।

exercise

एक्सरसाइज
कई लोग मानेते है कि  पीरियड्स के समय एक्सरसाइज नहीं करना चाहिए। इससे समस्या और बढ़ सकती है। जो कि गलत है। इन दिनों में एक्सरसाइज जरुर करना चाहिए। इससे आपके शरीर का दर्द कम होगा। इसके साथ ही मसल्स खुलेगी।

pichal

आचार आदि खाना
माना जाता है कि पीरियड्स के समय आचार आदि नहीं खाना चाहिए। बल्कि ऐसा कुछ नहीं है इसका सेवन करना आपके लिए हानिकारक साबित नहीं सकता है।  

अगली स्लाइड में पढ़ें पीरियड्स को लेकर और मिथ्य और तथ्य के बारें में

Latest Lifestyle News