A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ जानिए क्या है सोराइसिस, लक्षण और ऐसे करें इससे बचाव

जानिए क्या है सोराइसिस, लक्षण और ऐसे करें इससे बचाव

यह आपकी स्किन में होने वाली एक टाइप की बीमारी है। जिसमें स्किन में एक मोटी परत जम जाती है। जो कि लाल रंग में खुदरे रुप में उभर कर आती है। जानिए इसके लक्षण, कारण और बचाव के बारें में...

Psoriasis

कारण

  • हमारे शरीर में हर एक भाग अपने अनुसार परिवर्तित होते रहते है। उसी तरह स्किन भी परिवर्तित होती रहती है। जब हमारे शरीर में स्किन बनना शुरु होती है, तो 4-5 दिन में वह बन जाती है, लेकिन अगर आपको सोसाइसिस की समस्या है, तो नई स्किन बनने से पहले ही खराब हो जाती है। जो कि लाल चकत्ते और खून की बूंदे के रुप में हमें दिखाई देती है। यह कोई छूत की बीमारी नहीं है।
  • मुख्य रुप से यह समस्या शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी और घी और ऑय़ल का सेवन न करे के कारण होता है.
  • अगर आप स्किन में मॉश्चारइजर या फिर स्किन को चिकना रखने के लिए कुछ नहीं लगाते है, तो यह भी सोराइसिस का एक कारण होती है।
  • अधिक समय धूप में रहने के कारण स्किन की कमी खत्म हो जाती है। जिसके कारण भी सोराइसिस हो सकता है।

लक्षण

  • अगर आपकी स्किन छिल्केदार, लाल रंग की पपड़िया जमी हो जाती है।
  • ड्राई, फटी हुई स्किन
  • स्किन में खुजली और जलन होना।
  • स्किन स्कल्प में खून की बूंदे दिखना।

अगली स्लाइड में पढ़ें कैसे करें बचाव

Latest Lifestyle News