A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ दिखें ये संकेत तो समझो आपको है स्किन कैंसर, धूप भी हो सकती है आपके लिए जानलेवा

दिखें ये संकेत तो समझो आपको है स्किन कैंसर, धूप भी हो सकती है आपके लिए जानलेवा

जो लोग धूप में अपना समय ज्यादा बीताते है। उन्हें स्किन कैंसर की समस्या सबसे ज्यादा होती है। या फिर वह जेनेटिक रुप में अपनी फैमिली से मिली हो। जानिए स्किन कैंसर के प्रकार, लक्षण और बचने के उपाय।

skin cancer

लक्षण

  • धूप में जाने से खुजली या जलन होना।
  • गर्दन, माथे, गाल और आंखो के आसपास की स्किन लाल हो जाना और इसमें खूब जलन होना।
  • बर्थ मार्क के आसपास की स्किन एक दम से परिवर्तित हो जाना।
  • स्किन पर कई हफ्तों तक धब्बे पड़ा रहा भी स्किन कैंसर का एक लक्षण है।
  • बार-बार एक्जीमा होना।

अगली स्लाइड में पढ़ें लक्षणों और बचने के उपाय के बारें में

Latest Lifestyle News