A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ अचानक से आते है चक्कर या महसूस होती है कमजोरी, तो आपको है ये गंभीर बीमारी

अचानक से आते है चक्कर या महसूस होती है कमजोरी, तो आपको है ये गंभीर बीमारी

कभी आपका सर चकराए तो उसे हल्के में न ले क्योंकि इसके पीछे का कारण काफी बड़ा हो सकता है। ऐसा आपको साथ हुआ होगा कि अचानक से आपको चक्कर आ गया हो और उस चक्कर में आप गिरत-गिरते बचे हो।

head pain

कैसे करें बचाव
सिर चकराने पर सबसे पहले स्थिति को अपने अनुकूल बनाने का प्रयास करें। चक्कर अकसर चलने-फिरने के दौरान आते हैं। अगर कभी ऐसा महसूस हो तो तुरंत बैठ जाएं। इससे शरीर को आराम मिलेगा और व्यक्ति गिरने से बच जाएगा। ऐसी स्थिति में जब चक्कर आना रुक जाए तो ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।

अपनी शारीरिक अवस्था के बारे में सोचने के बजाय किसी दूसरे कार्य में ध्यान केंद्रित करें। इससे नर्वस सिस्टम को संतुलित होने का संकेत मिलता है और जल्द ही राहत महसूस होती है। कई बार घबराहट या किसी तरह के फोबिया की वजह से भी लोगों को चक्कर आता है।

 

Latest Lifestyle News