A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सावधान! इंडिया में सबसे ज्यादा टीबी के मरीज, ऐसे करें खुद का बचाव

सावधान! इंडिया में सबसे ज्यादा टीबी के मरीज, ऐसे करें खुद का बचाव

टीबी एक बेहद संक्रामक बीमारी है। इसका इलाज पूरी अवधि के लिए तय दवाएं सही समय पर लेने से इसे ठीक किया जा सकता है। ड्रग रेजीमैन या दवा के इस पूरे कोर्स को डॉट्स कहा जाता है। जानिए कैसे करें बचाव...

tb

  • छींकते, खांसते समय अपने मुंह या नाक के पास हाथ रख लें।
  • जब आप खांसते, छींकते या हंसते हैं तब कपड़े या टिश्यू पेपर से अपना मुंह ढक लें। एक प्लास्टिक बैग में इस्तेमाल किए गए टिश्यू रख लें और उस पैकेट को सील करके कूड़े में फेंके।
  • यह रोग होने पर काम पर या स्कूल में न जाएं।
  • दूसरों के साथ निकट संपर्क से बचें।
  • परिवार के अन्य सदस्यों से अलग कमरे में सोएं।
  • अपने कमरे को नियमित रूप से वेंटिलेट करें। टीबी छोटे बंद स्थानों में फैलता है।

Latest Lifestyle News