A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सोते वक्त आपकी भी मुंह से टपकती है लार तो ऐसे पा सके हैं छुटकारा

सोते वक्त आपकी भी मुंह से टपकती है लार तो ऐसे पा सके हैं छुटकारा

आपने अगर ध्यान दिया होगा तो आपको बता दें कि जब हम सोते हैं तो अचानक ऐसा महसूस करते हैं कि हमारे मुंह से लार निकलता है। और ये लार कभी-कभी इतना ज्यादा होता है कि ये आपके तकिया पर भी लग जाता है।

आंवला पाउडर

आंवला पाउडर

बहती लार के लिए आंवला पाउडर फायदेमंद होता है। खाना खाने के तुरंत बाद गुनगुने पानी के साथ आंवला पाउडर खाने से आराम मिलता है। साथ ही ये नुस्खा एसिडिटी से भी निजात दिलाता है। 500 मिली. पानी में 125 ग्राम सुहागा डालकर गरारे करने से बहती लार से छुटकारा मिलता है। इस मिश्रण से कुल्ला करने पर भी आपको आराम मिलेगा।

Latest Lifestyle News