A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ क्या आप ऑफिस में कम पानी पीती है, तो हो जाए सावधान

क्या आप ऑफिस में कम पानी पीती है, तो हो जाए सावधान

क्या आप जानते है इन गलतियो के करने से हमारी हेल्थ के साथ-साथ हमारे काम पर भी बुरा असर डालती है। आज हम आपको बता रहे हैं कि गलत तरीके से बैठने के क्या-क्या नुकसान आपके शरीर को झेलने पड़ते हैं, और किस प्रकार आप उनसे बच सकते हैं।

stress

बैठने का गलत तरीका
हमारे बैठने का तरीका हमें थकान, बैकपेन, सिर दर्द और इनडाइजेशन शरीर में पैदा करता है इसलिए ठीक ढ़ग से बैठे और गर्दन टेड़ी करके फोन पर बात ना करने से बचें।

डेस्क पर ना खाएं
वर्क डेस्क में ढेरो बैक्टीरिया होते हैं। यहां बैठकर खाने से इनडाइजेशन और फूड प्वाइजनिंग हो सकता है। इसलिए आप लंच को कैंटीन में करे न की अपने काम की जगह पर।

कॉफी का ज्यादा सेवन
ज्यादा कॉफी पीने से आपको नींद न आना, हार्ट बीट बढ़ना, सिर दर्द, थकान और इनडाईजेशन जैसी परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ज्यादा कॉफी का सेवन न करें।

अगली स्लाइड में पढ़े और

Latest Lifestyle News