A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ प्रेग्नेंसी के समय दिखें ये लक्षण, तो समझ लें आप बनने वाली हैं जुड़वा बच्चों की मां

प्रेग्नेंसी के समय दिखें ये लक्षण, तो समझ लें आप बनने वाली हैं जुड़वा बच्चों की मां

कई बार होता है कि हम प्रेग्नेंट होते है लेकिन इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता है कि हम जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है। इन लक्षणों से जानें आप है कि नहीं...

pregnancy

जल्दी डिलिवरी या सेजेरियन
जो महिलाएं जुड़वा बच्चों के साथ प्रेग्नेंट होती है। उन्हें जल्दी डिलिवरी होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। इस अवस्था में नार्मल डिलिवरी न होकर सेजेरियन की ज्यादा संभावना होती है। लेबर पेन प्रेग्नेंसी में 36 या 37 सप्ताह के बीच होता है।

pregnancy

कितनी होती है जुड़वा बच्चें होने की संभावना
30 से 40 साल की उम्र की महिलाओं को जुड़वा बच्चों होने की संभावना सबसे अधिक होती है।
इसका कारण यह है जैसे आप बड़े होते है ओवुलटरी चक्र में संघनता कम हो जाती है। इस स्तर पर अधिक संभावना होती है एक ही समय में दो बच्चों की। जुड़वा गर्भावस्था और नार्मल प्रेग्नेंसी में बहुत अधिक अंतर नहीं होता, लेकिन जुड़वा प्रेग्नेंसी में वजन और थकान अधिक बढ़ने लगती है। प्रेग्नेंसी के नार्मल लक्षण रहते हुए भी जुड़वा प्रेग्नेंसी में जोखिम कई बार बढ़ जाते हैं।

Latest Lifestyle News