A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ बचना चाहते है धूल भरे प्रदूषण से, तो रोजाना करें ये 5 योगासन

बचना चाहते है धूल भरे प्रदूषण से, तो रोजाना करें ये 5 योगासन

हम घर से बाहर वायु की गुणवत्ता की निगरानी नहीं कर सकते, लेकिन घर के भीतर होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण रख सकते हैं। जानिए कौन से योगासन कर आप आसानी से खुद को रख सकते है सुरक्षित।

बाह्य प्राणायाम

बाह्य प्राणायाम
इस योगासन को करने से आपको ताजी सांस मिलेगी। इसके साथ ही आपका फेफड़ा से गंदी हवा बाहर निकल जाएंगी। साथ ही वह हेल्दी रहेगा। इस योगासन को करने के लिए सबसे पहले सामान्य स्थिति में बैठकर गहरी सांस लें। अब पूरी सांस को तीन बार रोकते हुए बाहर छोड़ें। शरीर से हवा पुश करने के लिए अपने पेट और डायाफ्राम का इस्तेमाल करें। लेकिन, ध्यान रखें श्वांस छोड़ना आपके लिए किसी भी स्थिति में असहज न रहे। अपनी ठोडी को अपने सीने से स्पर्श करें और अपने पेट को पूरी तरह से अंदर और थोड़ा ऊपर की ओर खींच लें।अपनी क्षमता के हिसाब से इस स्थिति में बैठे रहें। फिर अपनी ठोडी धीरे से ऊपर उठाएं और धीरे-धीरे में सांस लें।  फेफड़ों को पूरी तरह से हवा से भर लें। तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

अगली स्लाइड में पढ़ें और योगासनों के बारें में

Latest Lifestyle News