A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ चिकनगुनिया: जानिए कब, कौन सा कराएं ब्लड टेस्ट

चिकनगुनिया: जानिए कब, कौन सा कराएं ब्लड टेस्ट

चिकनगुनिया की जांच के लिए 4 तरह के टेस्ट किए जाते हैं और कौन सा टेस्ट कराना चाहिए ये इस बात पर निर्भर करता है कि टेस्ट कब कराया जा रहा है। जानिए इन टेस्ट के बारें में पूरी जानकारी। बिना किसी डाक्टर की सलाह के बगैर कोई भी टेस्ट न कराएं।

chikangunia blood test

4.कम्पलीट ब्लड काउंट(CBC) टेस्ट
यह टेस्ट खून में सफ़ेद ब्लड सेल कम होने में किया जाता है। यह शुरुआती बुखार आने में किया जाता है। इससे चिकनगुनिया की आशंका का पता चल जाता है। शरीर में चिकनगुनिया वायरस आने पर हमारे खून का सामान्य मिक्स बदलने लगता है इसलिए चिकनगुनिया की शुरूआती जांच के लिए इस टेस्ट को किया जाता है।

Latest Lifestyle News