A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल साप्ताहिक राशिफल: शुरू हुआ अच्छा समय, मिलेगा बिजनेस और नौकरी में धनलाभ

साप्ताहिक राशिफल: शुरू हुआ अच्छा समय, मिलेगा बिजनेस और नौकरी में धनलाभ

weekly horoscope 12 to 18 February: सूर्य का राशि बदलना कुछ राशियों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। यहां पर सूर्य पूरे 1 माह रहेगा। जानिए आपका कैसा रहेगा ये सप्ताह...

weekly horoscope 12 to 18 February:

कुंभ राशि
सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा राशि स्वामी शनि के साथ लाभ स्थान में गोचररत हैं, नो डाऊट इस हफ्ते की शुरुआत आपके लिये फैंटस्टिक रह सकती है। शुक्र आपकी ही राशि में चल रहे हैं जिससे कुछ अटके पड़े मसले हल हो सकते हैं।

हालांकि 12वें स्थान में बुध व सूर्य आपके खर्च बढ़ने की ओर भी ईशारा कर रहे हैं। लेकिन सप्ताह के दूसरे ही दिन सूर्य आपकी राशि में आ जायेंगें जो कि आपमें एक नया उत्साह पैदा कर सकते हैं। आप कामकाज में रुचि ले सकते हैं। कुछ कर दिखाने की ललक आपमें इस समय पैदा हो सकती है। 12वें भाव में बुध के साथ चंद्रमा के आने से लेन-देन में सतर्कता रखें व खर्चों पर कंट्रोल करने का प्रयास करें।

सप्ताह के मध्य में बुध व चंद्रमा भी आपकी ही राशि में आ जायेंगें। बिजनेस के प्वाइंट ऑफ व्यू से यह समय आपके लिये बहुत शुभ रहने के आसार हैं। समझदारी के साथ लिये गये निर्णय आपके लिये लाभकारी रह सकते हैं। हालांकि इसी समय सूर्य ग्रहण से पीड़ित भी हो रहे हैं।

 आपकी ही राशि में ग्रहण लगने से हो सकता है कुछ समय के लिये आपको अपनी उम्मीदों पर पानी फिरता दिखाई दे। हमारी सलाह है कि धैर्य से काम लें। चीज़ों को ठीक से समझने के लिये समय की दरकार होती है। समय के साथ सब ठीक हो जाता है।

मीन राशि
इस हफ्ते की शुरुआत में चंद्रमा आपकी राशि कर्म भाव में गोचर कर रहे हैं। वहीं लाभ स्थान में सूर्य व बुध की युति बुधादित्य योग भी बना रही है। व्यय भाव में शुक्र भी बैठे हैं। कुल मिलाकर आपके लिये सप्ताह की शुरुआत मिलीजुली कही जा सकती है। आमदनी और खर्च में संतुलन बने रहने के आसार हैं।

हालांकि सप्ताह के दूसरे ही दिन चंद्रमा लाभ स्थान में बुध के साथ तो सूर्य व्यय भाव में शुक्र के साथ होंगे। इस समय आपको फाइनेंशियली थोड़ा संभलने की आवश्यकता रहेगी। आत्मबल भी थोड़ा कमजोर रह सकता है। सप्ताह के मध्य में बुध व चंद्रमा भी व्यय घर में आ जायेंगे।

इस समय पर्सनल हो या प्रोफेशनल किसी भी तरह का रिस्क न ही लें तो बेहतर है। इसी समय सूर्य भी ग्रहण से पीड़ीत हो रहे हैं। व्यय भाव में ग्रहण लगने से अचानक से किसी खर्च का बोझ आन पड़ सकता है। सेहत का विशेष रुप से सप्ताह के अंतिम दिनों में ध्यान रखें। हो सकता है आपको कर्ज़ उठाने की आवश्यकता भी पड़े।

Latest Lifestyle News