A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल अक्टूबर मासिक राशिफल 2018: इस माह करने वाले है कई बड़े ग्रह राशिपरिवर्तन, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव

अक्टूबर मासिक राशिफल 2018: इस माह करने वाले है कई बड़े ग्रह राशिपरिवर्तन, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव

अक्टूबर माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह कई ग्रह अपने दिशा परिवर्तित करेगे। इसमें माह बुध ग्रह के साथ-साथ गुरु ग्रह भी अपनी राशिपरिवर्तित करेगा। जिससे कि हर राशि के जातकों की लाइफ में बड़ा प्रभाव पड़ेगा। जानिए आपका राशिनुसार कैसा बीतेगा अक्टूबर माह।

October Horoscope 2018

सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी सूर्य धन भाव में बुधादित्य योग बना रहे हैं जो कि इस माह को आर्थिक तौर पर आपके लिये काफी मजबूत बना रहे हैं। वहीं चंद्रमा आपकी राशि से कर्म भाव में उच्च के हैं जिससे कार्यों को मन लगाकर करेंगें व काम करने में आपको मजा भी आयेगा।

स्वास्थ्य की बात करें तो सूर्य काफी अच्छे हैं जो कि सेहत अच्छी रहने के संकेत कर रहे हैं वहीं धन की बात करें तो धन भाव के स्वामी बुध हैं जो कि सूर्य के साथ धन भाव में ही स्वराशिगत होकर बैठे हैं। फाइनेंशियल कंडीशन मजबूत रहने के संकेत बुध कर रहे हैं। पैतृक संपत्ति से लाभ मिल सकता है। पुराना धन, रुका हुआ धन मिल सकता है। लव लाइफ की बात करें तो इसके स्वामी आपकी राशि से बृहस्पति बनते हैं जहां पर शनि बैठे हैं। रोमांटिक लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

लव मैरिज के मामलों में इस समय परिजनों का विरोध झेलना पड़ सकता है। आपके लिये सलाह है कि धैर्य से काम लें। व्यापार की बात करें तो इसके कारक शनि हैं जो कि पंचम भाव में बैठे हैं। व्यवसाय में विस्तार के संकेत मिल रहे हैं। अपनी योजनाओं को क्रियान्वित कर सकते हैं।

शादीशुदा जीवन की बात करें तो यदि लाइफ पार्टनर के साथ रिलेशन ठीक नहीं हैं तो किसी की मध्यस्थता से संबंध सुधर सकते हैं। नौकरीशुदा जातकों के लिये कारक शुक्र हैं जो कि पराक्रम में हैं। आपको थोड़ी और अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है जिसके पश्चात आपको अधिक लाभ मिलेगा। खर्च की बात करें तो राहू के व्यय भाव में होने से अनाप शाप खर्चों से बचने की आवश्यकता रहेगी।

कन्या राशि
कन्या राशि वालों के स्वामी बुध हैं जो कि आपकी राशि में ही सूर्य के साथ बुधादित्य योग बना रहे हैं। यह माह आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करने वाला रहने के आसार हैं। स्वास्थ्य के मामले में आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है विशेषकर हृद्य संबंधी परेशानियों से जो जातक झूझ रहे हैं उन्हें थोड़ा अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। साथ ही मौसम में आ रहे बदलाव से भी आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।

धन की बात करें आपकी राशि से धन भाव के स्वामी धन भाव में बृहस्पति के साथ हैं। बड़े बुजूर्गों से पैतृक संपत्ति से, ससुराल पक्ष से आर्थिक लाभ मिल सकता है। वहीं लव लाइफ की बात करें तो इसके कारक शनि हैं जो कि सुख भाव में बैठे हैं। रोमांटिक लाइफ चुनौतियों भरी रहने के आसार हैं। हालांकि माह के उतर्राध का समय आपके लिये ठीक रहेगा। विशेषकर जो जातक अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं उनके लिये माह का उतर्राध सही रहेगा। अपने विवेक व किसी की मध्यस्थ्ता से पार्टनर के साथ जो गलतफहमियां बनी हैं उन्हें दूर करने का प्रयास करें।

संतान को लेकर भी आपकी चिंताएं रह सकती हैं। आपकी राशि से सप्तम भाव के स्वामी बृहस्पति हैं व्यवसाय के मामले में समय लाभकारी कहा जा सकता है। दांपत्य जीवन की बात करें तो लाइफ पार्टनर के साथ भी रिश्ते मधुर रहने के संकेत हैं।

नौकरीशुदा जातकों के लिये बुध कारक हैं जो कि लग्न में विराजमान हैं। अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें। जो जातक नौकरी में किसी तरह के चेंज के इच्छुक हैं उनके लिये 11 अक्तूबर के बाद का समय सही है। वहीं व्यय भाव की बात करें तो इसके स्वामी सूर्य लग्न में बैठें हैं जो कि आपको बचत करने की ओर प्रेरित कर रहे हैं ताकि भविष्य को आर्थिक तौर पर आप सुरक्षित बना सकें।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News