A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा कबाब और आम के हैं शौकीन, तो फिर 'कबाब और कोरमा' फेस्टिवल कर रहा है आपका इंतजार

कबाब और आम के हैं शौकीन, तो फिर 'कबाब और कोरमा' फेस्टिवल कर रहा है आपका इंतजार

कबाब खाने वालों के लिए खुशखबरी। जी हां ऐसा कबाब जिसे खाकर आपका पेट भर जाए लेकिन आपका मन न भरे। एक पल के लिए आपको यह बात मजाक लग सकती है लेकिन जनाब हम मजाक नहीं कर रहे हैं बल्कि दिल्ली, नोएडा में रहते हुए भी आप लखनऊ वाले लज़ीज कबाब का मजा ले सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कैसे?

Kababs and qorma festival in fortune grazia hotel

क्या है Earthen Oven का कॉन्सेप्ट
यह कॉन्सेप्ट बहुत ही पुराना और प्रसिद्ध है। भारत में प्राचीन काल से तंदूर का इस्तेमाल किया जा रहा है। बस इसी को लेकर तंदूरी फूड का आपको तड़का मिलेगा। जो कि आपके सामने ही बनाया जाएंगा। यह लाइव किचन इस तरह डिजायन किया हुआ जैसे कि पंजाब के 'ढाबा' में आपको देखने को मिलता है।

Kababs and qorma festival in fortune grazia hotel

मैंगोलवर्स के लिए भी है कुछ खास
फॉरच्यून ग्राजिया होटल में कबाब के साथ-साथ एक और चीज खास है वह है आम से बनी कई तरीके की रेसिपी। अगर आप मैंगोंलवर्स है तो आपकी विश यहां आकर पूरी हो जाएगी। आपको यहां पर स्पेशल पान कुल्फी के साथ-साथ आम पना, मैंगो रसमलाई, मैंगो शाही टोस्ट जैसी कई रेसिपी खाने को मिल जाएगी।

Latest Lifestyle News