A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Recipe: घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट लौकी की खीर, सेहत के लिए भी होगी फायदेमंद

Recipe: घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट लौकी की खीर, सेहत के लिए भी होगी फायदेमंद

लौकी की सब्जी भले ही कुछ लोगों को पंसद न हो लेकिन इसकी स्वादिष्ट खीर को हर कोई पसंद करता है।

Lauki kheer recipe - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/COOKETERIAN_20 Lauki kheer recipe 

लौकी सेहत के लिए काफी अच्छी मानी जाती हैं। औषधीय गुणों से भरपूर लौकी वजन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्राल सहित कई बीमारियों से बचाव करने के साथ-साथ शरीर से विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने में मदद करती हैं। 

स्वामी रामदेव के अनुसार खुद को सेहतमंद रखने के लिए लौकी का जूस, सूप या फिर सब्जी का सेवन करना चाहिए। लेकिन कई ऐसे लोग है जिन्हें सब्जी आदि खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। ऐसे में आप चाहे तो टेस्टी लौकी की खीर बना सकते हैं।                               

लौकी की खीर बनाने की सामग्री
  1. आधा किलो लौकी 
  2. एक लीटर फुल क्रीम दूध
  3. बादाम, काजू, किशमिश छोटे आकार में कटे हुए
  4. थोड़ी इलायची
  5. स्वादानुसार गुड़ या मधुरम
लौकी की खीर बनाने का तरीका

लौकी की खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े पैन में दूध गर्म करें। उबाल आने के बाद इसमें कद्दूकस की हुई लौकी डाल दें। इसके बाद धीमी आंच में पकने दें। लौकी की खीर को धीमी आंच में 10-15 मिनट के लिए पकाएं। इसके बाद इसमें मधुरम या फिर गुड़ डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और फिर थोड़ी देर पकाएं। इसके बाद इसमें आप ड्राई फ्रूट्स डाल दें और फिर गैस बंद कर दें। आपकी स्वादिष्ट लौकी की खीर तैयार हैं। इसे आप गर्मागर्म सर्व करें या फिर फ्रिज में ठंडा करके सर्व करें।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

Kitchen Hacks: सर्दियों में शरीर को गर्म रखना चाहते हैं तो खाएं गुड़ की चटनी, जानें बनाने की विधि

वजन कम करने से लेकर इम्यूनिटी बूस्ट करता है श्रीखंड, घर पर यूं बनाएं

हल्दी असली है या नकली, इन 5 तरीकों से करें पहचान

Latest Lifestyle News