A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र पुरी का जगन्नाथ मंदिर जिसकी नहीं दिखती है परछाई, जानिए ऐसे ही रोचक Facts

पुरी का जगन्नाथ मंदिर जिसकी नहीं दिखती है परछाई, जानिए ऐसे ही रोचक Facts

धार्मिक नगरी पुरी में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलराम और देवी सुभद्रा का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। इसके कुछ ऐसे रोचक तथ्य जानिए जिनके बारें में आप नहीं जानते है।

jannath

इस मंदिर में विराजित मूर्ति बदलती रहती है रुप
यहां श्रीकृष्ण को जगन्नाथ जी कहते हैं। जगन्नाथ के साथ उनके भाई बलराम और बहन सुभद्रा विराजमान हैं। तीनों की ये मूर्तियां काष्ठ की बनी हुई हैं। जो कि प्रत्येक 12 साल में एक बार होता है प्रतिमा का नव कलेवर। मूर्तियां नई जरूर बनाई जाती हैं लेकिन आकार और रूप वही रहता है। कहा जाता है कि उन मूर्तियों की पूजा नहीं होती, केवल दर्शनार्थ के लिए रखी गई हैं।

अगली स्लाइड में पढ़े और रहस्यों के बारें में

Latest Lifestyle News