A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Diwali 2017: भूलकर भी घर की इन दिशाओं में न कराएं ये कलर, हो सकता है भारी नुकसान

Diwali 2017: भूलकर भी घर की इन दिशाओं में न कराएं ये कलर, हो सकता है भारी नुकसान

हर दिशा का संबंध किसी न किसी एक Specific रंग से है, तो किस दिशा में कौन- सा रंग करवाना चाहिए और उसके क्या फायदे-नुकसान हैं। जानिए किस दिशा में कौन सा रंग कराने से आपके परिवार में संकट आ सकता है।

home paint

  • पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में सफेद, ग्रे या सिल्वर कलर करवाने से पारिवारिक जीवन, धन और सम्पत्ति पर विपरित प्रभाव पड़ता है।
  • उत्तर दिशा में पीला रंग करवाने से भावनात्मक हानि होती है और अनजाने डर सताते हैं
  • दक्षिण दिशा में काला रंग करवाने से सारा जोश, यश-कीर्ति और समृद्धि नष्ट होने लगते हैं।
  • पश्चिम दिशा में लाल रंग करवाने से संतान की और अपनी खुशियों को नुकसान होता है।
  • उत्तर-पूर्व दिशा में पीला रंग करवाने से माता को संकट होता है और उत्तर-पश्चिम दिशा में लाल रंग करवाने से सहायक आपसे दूर हो जाते हैं और पिता से मतभेद भी हो सकता है।

Latest Lifestyle News