A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र इन जगहों पर कभी न जाएं जूते-चप्पल पहन कर, आएगा दुर्भाग्य

इन जगहों पर कभी न जाएं जूते-चप्पल पहन कर, आएगा दुर्भाग्य

धर्म डेस्क: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में हमेशा शांति और प्यार रहें। परिवार के सभी सदस्य मिल-जुल कर रहे। कभी किसी को कोई परेशानी न है। यह सब तब संभव हो पाता

do not visit these place while you wearing footwear - India TV Hindi do not visit these place while you wearing footwear

धर्म डेस्क: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में हमेशा शांति और प्यार रहें। परिवार के सभी सदस्य मिल-जुल कर रहे। कभी किसी को कोई परेशानी न है। यह सब तब संभव हो पाता है जब आपके घर में पवित्रता हो, सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो। जिससे आपके घर पर हमेशा देवी-देवता वास करें।

ये भी पढ़े-

अगर आप चाहते है कि आपके घर में हमेशा सुख-शांति, धन-समृद्धि रहे तो इसके लिए इन जगहों पर कभी भी जूता-चप्पल न रखें।  अगर आपने इन पवित्र जगहों पर जूते-चप्पल रखेगे तो आपको आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। साथ ही गरीबी के हलात पैदा हो सकते है। इसलिए इन पवित्र जगहों पर जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए।

मंदिर
मंदिर में कभी भी जूते चप्पल पहन कर भूलकर भी प्रवेश नही करना चाहिए ऐसा करने से देवी - देवता नाराज हो जाते है। इसलिए मंदिर पर जूते-चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए।

स्टोर घर
स्टोर घर में हम अन्न को रखते है और इस जगह जूते चप्पल का प्रयोग न करें ऐसा करने से आपके घर में कभी अन्न की कमी नही होगी। साथ ही देवी-देवता की कृपा बनी रहेगी।

तिजोरी के पास
देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कभी भी अपनी तिजोरी के आप-पास जूते चप्पल पहन कर न रहें और तिजोरी के आप-पास से निकलते समय भी जूते-चप्पल न पहनें। अगर आपने ऐसा किया त आपसे  माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हो सकती है।

नदी
जूते चप्पल पहन कर कभी भी पवित्र नदी में स्नान नही करना चाहिए और ना ही कभी भी स्नान करते समय किसी चमड़े की वस्तु का प्रयोग करना चाहिए ऐसा करना पाप माना जाता है।

अगली स्लाइड में पढ़े और जगहों के बारें में

Latest Lifestyle News