A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र पितृदोष से पाना है छुटकारा, तो इस नक्षत्र में करें श्राद्ध

पितृदोष से पाना है छुटकारा, तो इस नक्षत्र में करें श्राद्ध

श्राद्ध पक्ष में नक्षत्र के हिसाब से पिंडदान, तर्पण करने से धन-धान्य की तो प्राप्ति होती है। इसके साथ ही पितृदोष से भी निजात मिल सकता है। जानिए किस नक्षत्र में क्षाद्ध करने में कौन सा लाभ मिलेगा।

pitru dosh

आर्द्रा नक्षत्र: इस नक्षत्र में श्राद्ध करने वाले को ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
रोहिणी नक्षत्र:   श्राद्ध करने वाले को अच्छी संतान की प्राप्ति होती है।
मृगशिरा नक्षत्र:  जो व्यक्ति श्राद्ध करता है, उसमें अच्छे गुणों का विकास होता है।
पुनर्वसु नक्षत्र:   श्राद्ध करने वाले व्यक्ति को सुंदरता प्राप्त होती है और सिर्फ तन से ही नहीं, मन से भी वह सुंदर होता है।
पुष्य नक्षत्र:    श्राद्ध करने वाले को लंबी आयु की प्राप्ति होती है।
मघा नक्षत्र:    श्राद्ध करने वाले का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। तो अच्छी सेहत के लिए मघा नक्षत्र में श्राद्ध करना चाहिए।
पूर्वाफाल्गुनी:   नक्षत्र श्राद्ध करने वाले को अच्छे सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
हस्त नक्षत्र:    श्राद्ध करने से श्रेष्ठ विद्या का गुण मिलता है।
चित्रा नक्षत्र:    श्राद्ध करने वाले की संतान को प्रसिद्धि मिलती है।
स्वाति नक्षत्र:   श्राद्ध करने से बिजनेस में लाभ होता है।
विशाखा नक्षत्र:  वंश वृद्धि के लिए इस नक्षत्र में श्राद्ध करना चाहिए।
अनुराधा नक्षत्र:  श्राद्ध करने से उच्च अधिकारों का दायित्व मिलता है।
मूल नक्षत्र:     श्राद्ध करने से व्यक्ति हमेशा निरोगी काया वाला होता है।
कृतिका नक्षत्र:  श्राद्ध करने से समस्त इच्छाओं की पूर्ति होती है।

जानिए कब कौन सा है नक्षत्र

Latest Lifestyle News