A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र कुंडली में है काल सर्प योग, तो महाशिवरात्रि के दिन करें ये काम

कुंडली में है काल सर्प योग, तो महाशिवरात्रि के दिन करें ये काम

अगर आपकी कुंडली में भी कालसर्प योग है तो इस दिन विशेष उपाय कर इससे निजात पा सकते है। आमतौर पर कालसर्प दोष 12 प्रकार के होते है। जिनके अनुसार आप ये उपाय अपना सकते है। बस आपको ये बात पता होनी चाहिए कि आपकी कुंडली में कौन सा कालसर्प दोष है। जानिए..

शंखपाल कालसर्प दोष

शंखपाल कालसर्प दोष

  • अगर आपकी कुंडली में ये दोष है तो इसके लिए आप महाशिवरात्रि के दिन मंदिर जाकर शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
  • इस दोष से निवारण के लिए 400 ग्राम साबूत बादाम लेकर बहते जल में प्रवाहित करें।
  • इस दिन मुख्य द्वार पर चांदी का स्वस्तिक और दोनों ओर धातु से निर्मित नाग चिपका दें। साथ ही सूखे नारियल के फल को जल में तीन बार प्रवाहित करें।

पद्म कालसर्प दोष

  • अगर आपकी कुंडली में पद्म कालसर्प दोष है तो महाशिवरात्रि से लेकर 40 दिनों तक रोज सरस्वती चालीसा का पाठ करें।
  • महाशिवरात्रि के दिन जरुरतमंदो को पीले रंग के वस्त्र दान करें।
  • इस दिन मुख्य द्वार पर चांदी का स्वस्तिक और दोनों ओर धातु से निर्मित नाग चिपका दें। साथ ही सूखे नारियल के फल को जल में तीन बार प्रवाहित करें।
  • शुक्ल पक्ष के प्रथम शनिवार से व्रत प्रारंभ कर 18 शनिवारों तक व्रत करें और काला वस्त्रा धारण कर 18 या 3 माला राहु के बीज मंत्रा का जाप करें। फिर एक बर्तन में जल दुर्वा और कुशा लेकर पीपल की जड़ में चढ़ाएं।

अगली स्लाइड में पढ़े और काल सर्प दोष के विशेष उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News