A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र बुधवार और चतुर्थी योग एक साथ होने पर करें राशिनुसार ये उपाय, होगी हर इच्छा पूरी

बुधवार और चतुर्थी योग एक साथ होने पर करें राशिनुसार ये उपाय, होगी हर इच्छा पूरी

मान्यता के अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिये बड़ा ही विशेष है। तो आज बुधवार के दिन संकष्टी चतुर्थी के संयोग से किस उपाय को करने से विभिन्न राशि वालों को क्या फल मिलेगा। साथ ही जानें पूजा करने का सही समय...

Image Source : ptihoroscope

सिंह राशि
अगर आपके परिवार के सदस्यों के बीच हमेशा खट-पट बनी रहती है और कोई एक-दूसरे की बात को अधिक तवज्जों नहीं देता, तो आज के दिन दूर्वा से बनी हुई गणेश जी की प्रतिकात्मक मूर्ति की विधि-विधान से पूजा करें और अब से प्रतिदिन उसकी पूजा करें।
दुर्वा से मूर्ति बनाने के लिए सही समय- दोपहर 01 बजे से दोपहर 01:40 के बीच है और भगवान की पूजा आप शाम को चार बजे के बाद कर सकते हैं।

कन्या राशि
मिथुन राशि की तरह आपकी राशि का स्वामी भी बुध ग्रह है, तो अगर आपकी जन्मपत्रिका में भी बुध ग्रह से संबधित कोई दोष चल है तो आज के दिन गणेश मन्दिर में जाकर हरे मूंग का दान करें और 'ऊँ विघ्नेश्वराय नमः' मंत्र का 11 बार जाप करें।
सही समय- दोपहर पहले 11:40 से दोपहर 12:20 तक है।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News