A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र करवा चौथ: इस दिन जरुर करें ये काम, मिलेगा कई गुना अधिक फल

करवा चौथ: इस दिन जरुर करें ये काम, मिलेगा कई गुना अधिक फल

शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन कथा, श्रृंगार सहित लाल रंग को बहुत अधिक महत्व है। लाल रंग को तो सुहागन का प्रतीक माना जाता है। जानिए इन बातों को जिसका पालन करने से आपके व्रत पूर्ण माना जाएगा। साथ ही आपको 100 गुना ज्यादा फल मिलेगा।

karwa chuath

मां भेजे अपनी बेटी को बाया
करवा चौथ में जिस तरह सरगी महत्वपूर्ण होती है उसी तरह बाया भी होता है। इस दिन मां अपनी बेटी को शाम को पूजा शुरू होने से पहले उसके घर या फिर उसे बाया देती है। इस बाया में कुछ मिठाईयां, गिफ्ट, ड्राई फुट्स आदि दिए जाते है। अगर बेटी का यह पहला करवा चौथ है तो इसके साथ उसे करवा चौथ में पूजने से संबंधित समान जैसे कि करवा, थाली, छलनी आदि भी दी जाती है।

सुहागन पहने लाल कलर के कपड़े
इस दिन महिलाओं का यह व्रत उनके पति से जुडा हिआ होता है। इसी कारण आज के दिन महिलाओं को लाल रंग के कपडें पहनना चाहिए। आप चाहे तो इस दिन अपनी शादी का लहंगा या फिर और कोई लाल रंग का लहंगा या फिर साड़ी पहन सकती है। लाल रंग पहनने का कारण है कि इसे सुहाग की निशानी मानी जाती है। साथ ही यह प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इसलिए कोशिश करें कि आप इसी रंग के कपड़े पहने।

अगली स्लाइड में पढ़े और

Latest Lifestyle News