A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र जानिए क्या है सूर्य को जल अर्पित करने का तरीका, न करें ये गलतियां

जानिए क्या है सूर्य को जल अर्पित करने का तरीका, न करें ये गलतियां

जब आप सूर्य को जल अर्पित करते है साथ ही नौ ग्रहो की कृपा भी बनी रहती है, लेकिन हमारी ठीक ढंग से जल अर्पित न कर पाने से उसका पल उतना नहीं मिल पाता है। जानिए सूर्य को किस तरह से जल अर्पित करना चाहिए।

सूर्य को जल अर्पित करना

सूर्य को जल अर्पित करते समय न करें ये गलतियां

  • कभी भी बिना स्नान किएं जल नहीं अर्पित करना चाहिए, क्योंकि बिना स्नान किएं आपकं शरीर के रोमछिद्र खुलेंगे नहीं जिसके कारण आपको शरीर में सूर्य की किरणे प्रवेश नहीं कर पाएगी।
  • कई लोगो के मन में धारणा होती ह कि जल अर्पित करते समय पैर में पडने वाली छीटें से आपको फल नहीं मिलेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है। ज्योतिषचार्यों के अनुसार जल का प्रभाव और सूर्य की किरणों का प्रभाव केवल आपके सिर से नाभि तक ही होता है। इसलिए इसका कोई असर नहीं होता है।
  • अगर आप जो जल अर्पित करते है उस जल में गुड और चावल मिलाते है तो ये न करें। इसका कोई भी महत्व नहीं है। अगर आपको जल चढाना है तो उसमें हल्दी, कुमकुम या फिर कलर मिला सकते है। ये भी उतना ही महत्व रखता है।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News