A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र शारदीय नवरात्र: मां दुर्गा का जाप करते समय न करें ये गलतियां

शारदीय नवरात्र: मां दुर्गा का जाप करते समय न करें ये गलतियां

पुराणों में इसके बारें में बहुत ही गहराई से बताया गया है। जिसका पालन कर आप अपने घर में खुशहाली, धन-समृद्धि ला सकते है। जानिए पुराणों में ऐसे कौन से बातें बताई गई है जिनको जप करते समय कभी भी भूलना नही चाहिए।

navratri

उबासी न लें
आलस्य की एक निशानी उबासी भी है। जब आप नींद से जगे हो तब आपको उबासी या जंभाई आती है। इसलिए पूजा करते समय यह काम करना वार्जित है। इसीलिए हिंदू पुराणों में कहा गया है कि पूजा-अर्चना का काम सुबह जल्दी उठकर, स्नान करके कर लेना चाहिए। जिससे आपका आलस्य आपसे दूर रहे और आप शांत मन से पूजा कर सकें।

खांसी
किसी भी देवी-देवताओं को प्रसन्न करना कोई मुश्किल काम नही है। इन्हें जप-तप से आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है, लेकिन आपकी एक गलती आपको मुश्किल में डाल सकती है। इसलिए जब भी आप मां का जाप करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि इस समय आपको खांसी या छींक न आए। इससे आप अपवित्र हो जाएगे। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो तुरंत जाकर हाथ-पैर धुल कर जाप करें तभी आप दोबारा जाप करें।

गंदगी फैलाना
अगर आपको पूजा करते समय कोई ऐसे काम करने पड़े तो दुबारा स्नान कर पूजा करना चाहिए। कहा जाता है कि जहां पर दरिद्रता होती है वहां पर किसी भी देवी-देवता का वास नही होता है। इसलिए हमेशा स्वच्छ होकर पूजा-अर्चना करनी चाहिए। इससे आपको घर में लक्ष्मी हमेशा वास करेगी साथ ही आपके घर में धन-समृद्धि बढ़ेगी।

Latest Lifestyle News