A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र भूलकर भी एकादशी के दिन न करें इन 6 चीजों का सेवन

भूलकर भी एकादशी के दिन न करें इन 6 चीजों का सेवन

शास्त्रों में य़ह बात बताए गई है। कि एकादशी के दिन कौन सी चीज खाना हमारे लिए नुकसानदेय साबित हो सकती है। जानिए एकादशी के दिन भूलकर भी किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।

onion garlic

  • एकादशी के दिन लहसुन, प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसके इस्तेमाल से गंध युक्त और मन में काम भाव बढ़ाने की क्षमता के कारण इसे अशुद्ध माना गया है।
  • एकादशी और द्वादशी त‌िथ‌ि के द‌िन बैंगन खाना अशुभ फलदायी माना गया है।
  • मांस और मद‌‌िरा का सेवन भी एकादशी के द‌िन  नहीं करना चाहिए, क्योंकि शास्त्रों में माना गया है कि इस दिन सेवन करने से आपको नरक में जाना पडता है।
  • ब्रह्मवैवर्त पुराण के ब्रह्मखंड में में कहा गया है कि एकादशी के दिन सेम नहीं नहीं खाना चाह‌िए, क्योंकि इस दिन इसका सेवन करना आपकी संतान के लिए हानिकारक हो सकता है।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News