A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र इन पांच लोगों को खाना खिलाने का मौंक कभी न गंवाएं

इन पांच लोगों को खाना खिलाने का मौंक कभी न गंवाएं

नई दिल्ली: कहा जाता है कि भोजन कराना और पानी पिलाना सवाब का काम होता है। आदर्श जीवन के लिए हमें कभी भी किसी भूंखे को खाना खिलाने और प्यासे को पानी पिलाने से मना

घर आए मेहमान को खाना अवश्य खिलाएं-  

घर पर मेहमान तो अक्सर लोगों के यहां आते ही रहते हैं, लेकिन घर आए मेहमान को भी भोजन कराना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। जिस घर में मेहमान को आदरपूर्वक भोजन कराया जाता है माना जाता है कि वहां पर देवता का निवास होता है। कहा तो यहां तक भी जाता है कि ऐसे घरों में मुसीबत ज्यादा दिन तक नहीं टिकी रहती हैं। इसलिए घर आए मेहमान को खाना खिलाने का मौका कभी नहीं गंवाना चाहिए।

अगली स्लाइड में पढ़े किसे जरूर खिलाए खाना

Latest Lifestyle News