A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र दशहरा 2017: सीताहरण ही नहीं बल्कि इन शापों के कारण हुआ दशानन का वध

दशहरा 2017: सीताहरण ही नहीं बल्कि इन शापों के कारण हुआ दशानन का वध

श्री राम मे अत्याचारी रावण का वध किया था, क्योंकि उसमें मां सीता का अपहरण किया था, लेकिन उसके वध को लेकर और भी कारण है। जानिए किन शापों के कारण हुआ रावण का वध..

dussehra

  • रावण कभी नहीं चाहता था कि कही पर शांति हो या फिर कोई व्यक्ति किसी और देवता की पूजा करें। जिसके कारण तपस्या कर रहे ऋषियों को रावण ने वध कर दिया। जिसके बाद ऋषिय़ों ने रावण को शाप देते हउए कहा कि जिस धरती में तूने में रक्त बहाया है। इसे रक्त से तेरी मौत का कारण बनेगा। इसी कारण आगे चलकर मां सीता ने धरती के अंदर से उत्पन्न हुई और जो रावण के वध का कारण बनी।
  • कुबेर की पुत्रवधु रंभा के साथ रावण ने दुराचार किया। जिसके कारण रंभा ने रावण को शाप दिया कि जिस स्त्री को तुम उसकी इच्छा के खिलाफ जाकर छुना चाहोगे। वही स्त्री तेरी मौत का कारण बनेगी। इसी कारण सीता मां उसकी मृत्यु का कारण बनी, क्योंकि रावण ने मां सीता को बिना इचिछा से छुआ था।
  • रावण ने नवग्रह और सभी देवताओं को बंदी बना लिया था। जिसके कारण धरती पर तबाही मच गई थी। इसी कारण रावण का वध करना जरुरी हो गया था तब इंद्र ने विष्णु भगवान से जन्म लेने की विनती कि तब श्री राम का जन्म हुआ।

अगली स्लाइड में पढ़ें और कारणों के बारें में

Latest Lifestyle News