A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र आज इस शुभ मुहूर्त में करें गणपति का विसर्जन, जानें पूजन विधि

आज इस शुभ मुहूर्त में करें गणपति का विसर्जन, जानें पूजन विधि

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनन्त चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। जानिए गणपति की किस पूजा और किस शुभ मुहूर्त में करें विसर्जन...

lord ganesha

ऊं एकदन्ताय नम:
ऊं इभवक्त्राय नम:
ऊं मूषकवाहनाय नम:
ऊं कुमारगुरवे नम:

इसके बाद श्रीगणेश की आरती उतारें और घर में ही साफ बर्तन और शुद्ध जल में प्रतिमा का विसर्जन कर दें और यह मंत्र बोलें-
यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्।
इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च॥

अब यह जल पवित्र वृक्षों की जड़ों में अर्पित कर दें।इससे आपके घर पर भगवान गणेश की हमेशा कृपा बनी रहेगा।  

 

Latest Lifestyle News