A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र गंगा दशहरा: बन रहा है अद्भुत संयोग, स्नान के बाद राशि के हिसाब से करें मंत्र का उच्चारण, बनेंगे बिगड़े काम

गंगा दशहरा: बन रहा है अद्भुत संयोग, स्नान के बाद राशि के हिसाब से करें मंत्र का उच्चारण, बनेंगे बिगड़े काम

गंगा दशहरा: आज अधिक ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। आज श्री गंगा दशहरा है। आज ही के दिन गंगा मैय्या का अविर्भाव पृथ्वी पर हुआ था। वैसे तो गंगा दशहरा ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को ही मनाया जाता है, लेकिन इस बार अधिक मास होने के कारण मतांतर से बंगाल और उड़ीसा को छोड़कर अन्य स्थानों पर गंगा दशहरा आज के दिन, यानी अधिक ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जायेगा

तुला राशि

तुला राशि: अपना कल्याण करने के लिये और हर तरह के सुख-साधन पाने के लिये आज के दिन आपको 'गंगा दशहरा स्तोत्र' में दी गई इन पंक्तियों का जाप करना चाहिए। पंक्तियां हैं- भुक्ति मुक्ति प्रदायिन्यै भद्रदायै नमो नमः। भोग उपभोग दायिन्यै भोगवत्यै नमोऽस्तु ते॥ आज के दिन इन पंक्तियों का एक बार जाप करने से भी आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी और आपका कल्याण होगा।

वृश्चिक राशि: अगर आपको नौकरी संबंधी किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आप उस परेशानी से बाहर निकलना चाहते हैं, तो आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव की उचित विधि से पूजा करें। साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक करें और बेल का फल अर्पित करें। बाद में हाथ जोड़कर भगवान से अपनी नौकरी संबंधी परेशानी से छुटकारा पाने के लिये प्रार्थना करें। आज के दिन ऐसा करने से आपको अपनी नौकरी संबंधी परेशानियों से जल्द ही छुटकारा मिलेगा।

Latest Lifestyle News