A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र International Women's Day 2018: कॉर्पोरेट जगत में भी महिलाएं नहीं है किसी से पीछे, फहराया विजय का परचम

International Women's Day 2018: कॉर्पोरेट जगत में भी महिलाएं नहीं है किसी से पीछे, फहराया विजय का परचम

International Womans Day 2018: कुछ इसी उत्थान के साथ कॉर्पोरेट जगत में जहां पुरुष एकाधिकार वर्चस्व स्थापित करके बुलंदियों का झंडा फहरा रहे हैं तो वहीं आज के इस दौर में नारियां भी किसी पुरुष से कम नहीं है। जानिए ऐसी ही कुछ महिलाओं के बारें में...

archana walvekar

अर्चना वालवलकर, स्टाइल क्रैकर
फैशन इंडस्ट्री में चार चांद लगा देने वाली अर्चना वालवलकर किसी नाम की मोहताज नहीं है। बॉलीवुड सेलीब्रिटी को फैशन के गुर सिखाती हैं। आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ जैसी सुप्रसिद्ध अभिनेत्रियों की स्टाइलिस्ट हैं। उन्हें स्टाइल के गुर सिखाते सिखाते स्टाइल क्रैकर नाम की ऑनलाइन शॉपिंग लांच कर दी। आज स्टाइल क्रैकर में हर तरह की नई स्टाइल के कपड़े मौजूद हैं।

 कुल मिलाकर महिलाओं ने अब उस अवधारणा को गलत साबित कर दिया है कि महिलाएं पुरुषों के बराबर काम नहीं कर सकती है। 21 वीं सदी तो महिलाओं के नाम से ही होने वाली है। आज नारियों ने कवि रामधारी सिंह दिनकर की उन पंक्तियों को भी सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कवि कहते हैं कि

नारी तू है अबला यही विचित्र कहानी है।
आंचल में दूध लिये और आँखों में पानी है।।

Latest Lifestyle News