A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र महिलाओं का नाक में नथ पहनने के पीछे क्या है कारण, जानिए

महिलाओं का नाक में नथ पहनने के पीछे क्या है कारण, जानिए

कई बार ये आभूषण रीति-रिवाज़ों के नाम पर भी पहने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विशेष प्रकार के गहने ना केवल रिवाज़ की दृष्टि से अहम माने जाते हैं, बल्कि साइंस ने भी इन्हें पहनने के पीछे कई कारण दिए हैं।

women wearing nath

फैशन के रुप में
आज के समय में नथ फैशन के रुप में पहनती है। लेकिन प्रचलित मान्यताओं की बात करें, तो नाक की नथ शादीशुदा महिलाओं के लिए सौभाग्य का प्रतीक मानी जाती है। इस बारें में हर महिला अपने-अपने मत रखती है।

ये हैं मान्यताएं
नथ को पहनने को लेकर कुछ मान्यताएं है कि नाक के छल्ले का प्रचलन मध्यह पूर्व से प्रारंभ हुआ और फिर 16वीं सदी में मुगल काल के दौरान भारत में भी आ पहुंचा। कहते हैं कि मुगल घराने की महिलाएं नाक में नथ पहनने को बेहद महत्वपूर्ण मानती थीं। इसके बिना उनका श्रृंगार अधूरा माना जाता था। यहीं से आगे बढ़कर यह रिवाज़ भारत के कोने-कोने में पहुंचा।

अगली स्लाइड में पढ़े मान्याताएं और स्वास्थ्य लाभ

Latest Lifestyle News