A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र आज रात बुध कर रहा है तुला राशि में प्रवेश, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय

आज रात बुध कर रहा है तुला राशि में प्रवेश, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय

नानी ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को वनस्पतियों का राजा कहा जाता है, इसका स्वामी बृहस्पति है | बुध का सीधा प्रभाव दिमाग के कार्यों में और बिज़नेस पर पडता है। हमारे शरीर में मुख्य रूप से गले और कन्धों में इसका प्रभाव रहता है। करें ये उपाय...

horoscope

मिथुन राशि
इस राशि  वालों आपके लिये बुध का यह गोचर आपके अन्दर धार्मिक प्रवृत्ति को बढ़ायेगा। साथ ही आयु व धन में भी वृद्धि होगी। आपके जीवन में रस आ जायेगा। आप अपने परिवार के अच्छे लालन-पालन के लिये खूब मेहनत करेंगे, चाहें स्वयं को परेशानी क्यों न हो। आपकी आयु तो लंबी होगी, लेकिन विवाह आदि में कुछ परेशानी आ सकती है। दूसरों को दिये वचन को जरूर पूरा करें। कुंडली में नौंवे और पहले भाव का बुध अगर रिक्त हो तो शरीर को कष्ट हो सकता है, रक्त संबंधी विकार हो सकते हैं।

बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए
लोहे की लाल रंग की गोली अपने पास रखें।
मिट्टी के बर्तन में मशरूम रखकर मन्दिर में चढ़ायें।

कर्क राशि
इस राशि वालों के दसवें स्थान पर बुध जायेगा। बुध के इस गोचर से ढेर सारी खुशियां मिलेंगी। दूसरों को आपका व्यवहार अच्छा लगेगा। बड़ों का आदर-सम्मान करें। ग्रहों की अच्छी स्थिति में आपको धन लाभ होगा, लेकिन आप कुछ स्वार्थी प्रवृत्ति के भी होंगे। शास्त्रों को जानने में रुचि बढ़ेगी। साथ ही और भी नयी चीजों को सीखने का मन करेगा। शस्त्र आदि के व्यापारियों को फायदा होगा। दूसरों से सहायता मिलेगी, लेकिन किसी की मदद का गलत फायदा न उठाएं। जीभ के स्वाद में पड़कर स्वास्थ्य खराब न करें।

शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए
खान-पान का विशेष ध्यान रखें।
शनि से संबंधित उपाय करें। काले तिल और गुड़ का दान करें।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News