A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 15 फरवरी से शुरु हो रहे है पंचक, भूलकर भी न करें ये काम

15 फरवरी से शुरु हो रहे है पंचक, भूलकर भी न करें ये काम

15 फरवरी से माघ अमावस्या होने के साथ-साथ पंचक शुरु हो रहे है। इसके साथ ही खण्डग्रास सूर्यग्रहण भी है। जानिए पंचक के प्रकार और कौन से काम करने की है मनाही।

panchak 15 february

ये काम करने की होती है मनाही

  • पंचक के दौरान, लकड़ी, तेल, ईधन, छप्पर, इत्यादि का काम या संग्रह नहीं करनी चाहिए।
  • मकान की ढलाई नहीं करनी चाहिए।
  • हिंदू धर्म में माना जाता है कि पंचक के दिनों में चारपाई बनवाना अच्छा नहीं होता है। यह बड़े संकट का बुलावा होता है।
  • पंचक में अगर किसी की मृत्यु हो गई है तो उसके अंतिम संस्कार ठीक ढंग से न किया गया तो पंचक दोष लग सकते है। इसके बारें में विस्तार से गरुड़ पुराण में बताया गया है जिसके अनुसार अगर अंतिम संस्कार करना है तो किसी विद्वान पंडित से सलाह लेनी चाहिए और साथ में जब अंतिम संस्कार कर रहे हो तो शव के साथ आटे या कुश के बनाए हुए पांच पुतले बना कर अर्थी के साथ रखें। और इसके बाद शव की तरह ही इन पुतलों का भी अंतिम संस्कार विधि-विधान से करें।
  • नये काम और जमीन जायदाद, वाहन आदि की खरीद बेच नहीं करनी चाहिए।
  • अगर किसी की शादी हुई है तो नई दुलिहन को घर न लाना चाहिए। इसके साथ ही विदा भी नहीं करना चाहिए।

 

Latest Lifestyle News