A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Rama Ekadashi 2018: रमा एकादशी के दिन करें ये खास उपाय और पाएं हर पाप से मुक्ति

Rama Ekadashi 2018: रमा एकादशी के दिन करें ये खास उपाय और पाएं हर पाप से मुक्ति

Rama Ekadashi 2018:  रमा एकादशी को रंभा एकादशी के नाम से जाना जाता है। आज के दिन कुछ खास उपाय करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से उपायों के बारें में।

Rama Ekadashi

  • अगर आप लवमेट के साथ अपने रिश्ते को और अच्छा करना चाहते हैं, तो आज के दिन शाम के समय हाथ-पैर, मुंह धोकर तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाना चाहिए। साथ ही हाथ जोड़कर तुलसी से अपने रिश्ते को अच्छा करने के लिये वन्दना करनी चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से लवमेट के साथ आपके रिश्ते और भी अच्छे होंगे। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन तुला राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।
  • अगर आपकी कोई इच्छा बहुत दिनों से अधूरी पड़ी है तो उसे पूरा करने के लिये आज के दिन एक पीपल का पत्ता लेकर, उसे अच्छे से साफ करके उस पर रोली से अपनी इच्छा लिखें और श्री विष्णु मन्दिर में जाकर भगवान के चरणों में अर्पित करें। आज के दिन ऐसा करने से आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन वृश्चिक राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।
  • अगर आप अपने परिवार के सुख-सौभाग्य को बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन एक 5 मुखी रुद्राक्ष, एक साबुत हल्दी, गोमती चक्र, कौड़ी और गुंजाफल के दाने लेकर एक सौभाग्य पोटली बनाएं और इस पोटली को श्री विष्णु पूजा के समय भगवान के पास रखें। पूजा के बाद इस सौभाग्य पोटली को उठाकर अपनी तिजोरी में या अपने मन्दिर में रख दें। आज एकादशी के दिन 5 मुखी रुद्राक्ष, हल्दी, गोमती चक्र, कौड़ी और गुंजाफल से बनाई हुई सौभाग्य पोटली को घर में स्थापित करने से आपके परिवार का सुख-सौभाग्य बना रहेगा। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन धनु राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।
  • अगर आप अपने कार्यों में सफलता पाना चाहते हैं तो आज के दिन आपको सुबह नहा धोकर विष्णु भगवान की पुष्प आदि से पूजा करनी चाहिए, उनके आगे घी का दीपक जलाना चाहिए और उन्हें बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपको अपने कार्यों में सफलता जरूर मिलेगी। यहां ध्यान रहे कि श्री विष्णु की पूजा में अक्षत, यानी चावल का उपयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही सिरस, धतूरा, कुरैया, सेमल, अकौवा और अमलतास के पुष्प का भी उपयोग विष्णु पूजा में वर्जित माना गया है। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन मकर राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।
  • अगर आप अपने जीवन में खूब तरक्की पाना चाहते हैं तो आज के दिन विष्णु भगवान को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। साथ ही उनके इस मंत्र का दो माला, यानी 216 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है -ऊँ केशवाय नमः।' आज के दिन ऐसा करने से आपको जीवन में खूब तरक्की मिलेगी। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन कुंभ राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है
  • अगर आपका बच्चा कुछ दिनों से बीमार चल रहा है तो आज के दिन आपको तुलसी दल से विष्णु भगवान की पूजा करनी चाहिए और पूजा के बाद 5 तुलसी के पत्ते लेकर अपने बच्चे को खाने के लिये देने चाहिए। ध्यान रहे तुलसी को चबाना नहीं चाहिए, उसे केवल पानी के साथ निगल लेना चाहिए। साथ ही आज के दिन मन्दिर में दाल का दान करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके बच्चे की सेहत जल्द ही दुरुस्त हो जायेगी। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन मीन राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।

Latest Lifestyle News