A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र शनि अमावस्या: कुंड़ली में है साढ़े साती, तो इन उपायों से करें शांत और पाएं शनि देव की कृपा

शनि अमावस्या: कुंड़ली में है साढ़े साती, तो इन उपायों से करें शांत और पाएं शनि देव की कृपा

शनि अमावस्या का दिन हर व्यक्ति के लिए बहुत खास होते हैं, क्योंकि इन दोनों दिन पूजा-अर्चना करने का विशेष लाभ मिलता है। जानिए ऐसे उपायों के बारें में। जिन्हें अपनाकर आप इस दोष को शांत कर सकते है।

lord shani

  • शनि के कुप्रभाव से बचना चाहते है तो काले घोड़े की नाल या फिर नाव की कील से बना हुआ छल्ला हाथ की बीच वाली अंगुली में पहन लें।
  • इस दिन काले कुत्ते को मीठा पराठा खिलाएं। हो सकें तो हर मंगलवार और शनिवार को ये काम करें।
  • शनि मंदिर में जाकर गरीब और जरुरतमंद लोगों को कालें चने, कोयला, काली हल्दी, काला कंबल और तेल बांटे।
  • अगर आप शनि भगवान की कृपा पाना चाहते है तो हर काम पश्चिम दिशा की ओर मुख करके करें और दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोएं। साथ ही अपने पूजा-स्थल में शनिदेव को जरुर स्थापित करें।
  • शनिदेव की प्रसन्न करने के लिए 16 शनिवार सूर्यास्त के समय एक पानी वाला नारियल, 5 बादाम, और कुछ दक्षिणा लेकर शनि मंदिर जाकर शनि भगवान को चढ़ाए।

Latest Lifestyle News