A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र शीतला अष्टमी: आपकी संतान के लिए खास, ऐसें करें व्रत-पूजा

शीतला अष्टमी: आपकी संतान के लिए खास, ऐसें करें व्रत-पूजा

शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन जो महिला व्रत रखती है। उसके घर में कभी भी कोई दुख नहीं आता है। इसके साथ ही इस दिन व्रत करने से सुख-समृद्धि और संतान को किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं होती है।

maa sheetla

ऐसे लगाएं भोग
मां शीतला की पूजा के लिए महिलाएं 19 मार्च की रात मां को अर्पित करने वाले और अपने व्रत के पारण के लिए खाए जाने वाले व्यंजन व भोग तैयार करेंगी। इसमें खीर व मीठी रोटी जैसे मीठे भोजन शामिल हैं। वहीं अगले दिन शीतला अष्टमी को उसे भोग के रूप में अर्पित कर बासी भोजन का सेवन करेंगी। वहीं कठोर व्रत करने वाली महिलाएं उस दिन घरों में चूल्हे भी नहीं जलाएंगी। ऐसे में उन घरों में उस दिन बासी भोजन को ही ग्रहण किया जाएगा।

Latest Lifestyle News