India TV Lifestyle DeskPublished : Aug 07, 2019 10:54 am ISTUpdated : Aug 07, 2019 10:55 am IST
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज Sushma Swaraj का बीती शाम एम्स में निधन हो गया। देश भर में शोक की लहर है और भाजपा का हर कार्यकर्ता अपनी श्रेष्ठ और ज्ञानी वक्ता की कमी महसूस कर रहा है। सुषमा केवल संसद में ही नहीं अन्य मंचों पर भी भारतीय अस्मिता और परंपरा को लेकर ऐसा भाषण देती थी कि लोगों के मुंह खुले के खुले रह जाते थे।
एक ऐसा ही भाषण Sushma Speech सुषमा स्वराज ने संस्कृत के महत्व को लेकर दिया था जिसमें श्रोता बने महानायक अमिताभ बच्चन तक उनकी वक्ता शैली को लेकर चकित रह गए थे। उस वक्त सुषमा बतौर वक्ता शंकराचार्य की मौजूदगी में संस्कृत और कुटुंब को लेकर व्याख्यान दे रही थीं। उनके मुंह से धारा प्रवाह संस्कृत और वेदों का ज्ञान सुनकर लोह मंत्रमुग्ध सिर्फ सुने जा रहे थे। उनकी ओजस्वी वाणी और ज्ञान को देखकर अमिताभ बच्चन भी मुस्कुरा कर सुने जा रहे थे और हामी में सिर हिला रहे थे।
आप भी सुनिए सुषमा स्वराज का वो खास भाषण जिसमें उन्होंने भारतीय भाषा, परंपरा और जीवन कला का का शानदार परिचय दिया।