A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Video: जब सुषमा स्वराज ने बताया था संस्कृत का महत्व, खुद अमिताभ बच्चन भी चौंक उठे थे

Video: जब सुषमा स्वराज ने बताया था संस्कृत का महत्व, खुद अमिताभ बच्चन भी चौंक उठे थे

Sushma swaraj famous speech on sanskrit and Amitabh was overwhelmed जब सुषमा स्वराज ने बताया था संस्कृत का महत्व, खुद अमिताभ बच्चन भी चौंक उठे थे

Sushma Swaraj- India TV Hindi Image Source : GOOGLE Sushma Swaraj

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज Sushma Swaraj का बीती शाम एम्स में निधन हो गया। देश भर में शोक की लहर है और भाजपा का हर कार्यकर्ता अपनी श्रेष्ठ और ज्ञानी वक्ता की कमी महसूस कर रहा है। सुषमा केवल संसद में ही नहीं अन्य मंचों पर भी भारतीय अस्मिता और परंपरा को लेकर ऐसा भाषण देती थी कि लोगों के मुंह खुले के खुले रह जाते थे।

एक ऐसा ही भाषण Sushma Speech सुषमा स्वराज ने संस्कृत के महत्व को लेकर दिया था जिसमें श्रोता बने महानायक अमिताभ बच्चन तक उनकी वक्ता शैली को लेकर चकित रह गए थे। उस वक्त सुषमा बतौर वक्ता शंकराचार्य की मौजूदगी में संस्कृत और कुटुंब को लेकर व्याख्यान दे रही थीं। उनके मुंह से धारा प्रवाह संस्कृत और वेदों का ज्ञान सुनकर लोह मंत्रमुग्ध सिर्फ सुने जा रहे थे। उनकी ओजस्वी वाणी और ज्ञान को देखकर अमिताभ बच्चन भी मुस्कुरा कर सुने जा रहे थे और हामी में सिर हिला रहे थे। 

आप भी सुनिए सुषमा स्वराज का वो खास भाषण जिसमें उन्होंने भारतीय भाषा, परंपरा और जीवन कला का का शानदार परिचय दिया। 

सुषमा स्वराज से जुडी अहम खबरें

रितेश और जेनेलिया की डेब्यू फिल्म की शूटिंग में पहुंची थीं सुषमा स्वराज, श्रद्धांजलि देते हुए बताया पूरा वाक्यासुषमा स्वराज ने जब 'उजबेक' की महिला के साथ गाया था राजकपूर का फेमस गाना 'Ichak Dana'दिवंगत श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से भारत लाने में सुषमा स्वराज ने की थी इस तरह मददR.I.P. Sushma Swaraj: आम आदमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स की कई बार मदद करती नजर आईं सुषमा स्वराज

 

Latest Lifestyle News