A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Diwali Special: चाहते है लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना, तो राशिनुसार चुनें अपना आसन

Diwali Special: चाहते है लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना, तो राशिनुसार चुनें अपना आसन

पूजा करते समय जिस चीज में हम बैठते है वह भी हमारी पूजा का ही एक अंग है। हम अधिकतर आसन लाल रंग या फिर और किसी रंग का लेते है। इस दीवाली आप राशिनुसार आसन का रंग लेकर पूजा करें। इससे आपको दोगुना अधिक लाभ मिलेगा। जानिए राशिनुसार किस रंग के आसन में बैठने

Image Source : ptiकर्क राशि

कर्क राशि
इस राशि के जातक मां लक्ष्मी की पूजा करते समय पीले रंग के आसन का प्रयोग करें। इससे आपके ज्ञान में बद्धि होगी। साथ ही आपका जिस काम में मन नहीं लगता था। उस काम में मन लगने लगेगा।

सिंह राशि
इस राशि के जातक दीवाली में पूजा स्थल में सफ़ेद या सैफ्रान रंग के आसन का इस्तेमाल करें। इससे आपके विजनैस और नौकरी में फायदा होगा। साथ ही हर काम में सफलता मिलेगी।

कन्या राशि
इस राशि के जातक हल्के हरे या पिस्ता ग्रीन रंग के आसन का इस्तामल करें। इससे लव मेट के साथ शाम बड़ी सुहानी बीतेगी। साथ ही हर बिगड़े हुए काम बनेंगे।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News