A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र 27 फरवरी से 5 मार्च: इन 7 राशियों के लिए शुभ साबित होगा ये सप्ताह

27 फरवरी से 5 मार्च: इन 7 राशियों के लिए शुभ साबित होगा ये सप्ताह

धर्म डेस्क: इस सप्ताह चंद्रमा कुंभ राशि से वृष राशि में प्रवेश करेगा। गोचर कुंडली में चंद्रमा की अच्छी स्थिति का असर सभी राशियों में थोड़ा शुभ तो थोड़ा अशुभ होगा। जानिए आपके लिए ये सप्ताह कैसा बीतेगा...

Image Source : ptiकन्या राशि

कन्या राशि
इस सप्ताह कोई भी ग्रह राशि परिवर्तन नहीं कर रहा है। सप्ताह का पूर्वार्ध आप के लिए मिश्र फलदायी रहेगा। प्रथम दिन चंद्र के लाभ स्थान से गुजरने से आप को लाभ और आय होगी। आप मानसिक दुविधा और चिंता, काम में तकलीफ महसूस करेंगे। जल्दबाजी करने से आपका कोई काम बिगड़ेगा अथवा नुकसान होने की संभावना है।

इस समय आप के गुस्से अथवा आवेश के कारण किसी के साथ उग्र विवाद या झगड़ा हो सकता है। जीवन साथी के साथ भी व्यवहार में सामाधानकारी मार्ग अपनाएं। यदि आप को पेट की तकलीफ, एसिडिटी अथवा घुटने में दर्द की तकलीफ है तो इस समय तकलीफ और बढ़ने की संभावना दिखाई दे रही है।

खेल कूद में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रगतिकारक समय कहा जा सकता है। खर्च की मात्रा बढ़ेगी और किसी भी काम लिए अपेक्षा से अधिक खर्च होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप के सभी काम बढ़िया तरीके से होंगे। इस समय चंद्र के गुरू पर से गुजरने से आप को मानसिक शांति रहेगी और आध्यात्मिकता भी बढ़ेगी। किसी गूढ़ विद्या अथवा योग ध्यान में भी आपकी रुचि बढ़ती जाएगी।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News