A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र आज आपको बताएंगे अमरनाथ के शिवलिंग से जुड़े कुछ ऐसे रहस्य, जिनसे आप अबतक थे अनजान

आज आपको बताएंगे अमरनाथ के शिवलिंग से जुड़े कुछ ऐसे रहस्य, जिनसे आप अबतक थे अनजान

आपने आजतक प्रसिंद्ध अमरनाथ के शिवलिंग के दर्शन करें होंगे लेकिन आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के मनाली की पहाड़ियों के बीच. खुले आसमान के नीचे धरती के सबसे बडे प्रकृतिक शिवलिंग जिसकी उंचाई 30 से 40 फीट तक होती है उसके दर्शन करवाएंगे और क्यों यह शिवंलिग बनता है? 

अमरनाथ यात्रा
 
हजारों की संख्या में सैलानी व श्रधालु यहां दर्शन के लिए आते हैं वहीं इन यह स्थान सैलानियों के आर्कषण का केंद्र बना हुआ है जहां सैलानी बाबा के दर्शन के साथ-साथ बर्फ से जूडी गतिविधियों का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। चारों और बर्फ ही बर्फ ....कडाके की ठंड में हम जा पहुंचे बाबा की कुटिया और पुजारी ने बताया कि रात के समय शिवलिंग के पास किसी के बात करने की आवाजें सुनाई देती हैं और पुजारी ने कहा कि पहाड़ पर रोशनी सी चमकती है। 

Latest Lifestyle News