A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: बेडरूम में कभी इस जगह न लगाएं शीशा, झेलनी पड़ सकती हैं स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां

वास्तु टिप्स: बेडरूम में कभी इस जगह न लगाएं शीशा, झेलनी पड़ सकती हैं स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां

कहते हैं सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथलियों में भगवान का स्मरण करना चाहिए। इसलिए बेड के सामने आइना न लगाएं।

mirror- India TV Hindi Image Source : FREEPIK mirror

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे शयनकक्ष में आइना लगाने के बारे में। शयनकक्ष यानी बेडरूम में आप वैसे तो कहीं भी शीशा लगा सकते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार बेड के ठीक सामने आइना या शीशा नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि अगर बेड के ठीक सामने आइना लगा होगा तो सबसे पहले सुबह उठने पर आपको वही दिखेगा जो कि अशुभ है। 

कहते हैं सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथलियों में भगवान का स्मरण करना चाहिए। इसलिए बेड के सामने आइना न लगाएं। इसके अलावा ऐसा करने से पति-पत्नी के संबंधों में भी खटास आ जाती है और साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती हैं, लेकिन अगर आपके बेडरूम में लगा वह शीशा फिक्स है और आप उसे हटा नहीं सकते तो उस पर रात को सोने से पहले ही कपड़ा ढक दें। एक बात और कि आप बेड के सामने वाली जगह, यानी वह दिशा जो आपको उठते ही सबसे पहले दिखाती है, उसे छोड़कर आफ बेडरूम की किसी भी दिशा में आइना लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

इस दिन भूलकर भी ना खरीदें और पहनें नए कपड़े, होगा अशुभ और अमंगल

Akshaya Tritiya 2022: 3 मई को है अक्षय तृतीया, जानिए सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Vastu Tips: घर से आज ही हटा दें टूटा हुआ शीशा, वरना होगा ये नुकसान

Chanakya Niti: धन के पीछे भागने वालों को नहीं बल्कि इन लोगों को मिलती है सुख-समृद्धि

Latest Lifestyle News