A
Hindi News लाइफस्टाइल रिश्ते 5 झगड़े जिनसे संबंध होते हैं ख़राब

5 झगड़े जिनसे संबंध होते हैं ख़राब

नई दिल्ली: झगड़ा किसके बीच नही होता है। कहा जाता है कि जो जिससे अधिक प्यार करता है उनके बीच अगर झगडें होते है तो उससे प्यार बढ़ता है। कपल के बीच कभी-कभी छोटी-छटी बातों

4. छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा

अगर आपके पार्टनर से ग़लती से आपका प्रिय चाय-मग तोड़ दिया या फिर फोन से कोई मैसेज डिलीट कर दिया तो नाराज़ होने की ज़रुरत नही है। ख़ासकर तब तो बिल्कुल नहीं होना चाहिये जब पार्टनर ने माफी मांग ली हो। आपका पार्टनर परफैक्ट हो सकता है लेकिन वो भगवान तो नहीं है कि उससे ग़लती न हो। सभी ग़लती करते हैं। छोटी सी बात को बड़ा बनाने से बेहतर है उसे भूलकर आगे बढ़ना।

5. अपनी खीज दूसरों पर उतारना

ऑफिस या घर की चीज अपने पार्टनर पर कभी न उतारे। अक्सर हम ऑफिस या कहीं और का गुस्सा अपने पार्टनर पर उतार देते हैं जिससे संबंध खराब हो जाते हैं। अगर आप ऑफिस से नाराज़ घर लौटे हैं तो कुछ ऐसा कीजिये जिससे आपका मन हल्का हो जाय। या फिर आप अपने पार्टनर से इस बारे में बात भी कर सकते हैं या फिर उससे आपको थोड़ी देर के लिये अकेला छोड़ सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News